Business Idea: वर्तमान से भविष्य तय होती हैं, इसलिए अपने भविष्य (Future) के लिए इस बिजनेस का शुरूआत (business startup) करना आपके हित में फायदेमंद साबित हो सकता हैं। इसमें मोटी कमाई करने के साथ बैंक बैलेंस (bank balance) जमा कर पाएंगे। अभी आमतौर पर देखें तो लोगों का रुझान बिजनेस की तरफ ज्यादा हैं यानि की बहुत ज्यादा आकर्षित हो रहें हैं हलाकी बिजनेस में सफल (successful in business) केवल गिनें चुनें लोग ही हो पाते हैं। इसके पीछे का रिजन हैं की बिजनेस के प्रति आइडिया स्किल (Skill) ना होना, आइए हम इस बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारें में जानते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि मानव की जरूरतों का कोई अंत नहीं है। मानव अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अनेकों प्रकार के संसाधनों का उपयोग करते हैं। इसी कड़ी में इंसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक साधन है “बैग का बिजनेस (Bag Business) जी हां दोस्तों “बैग” एक ऐसी वस्तु हैं, साधन है, जिसके जरिए मानव आसानी से कहीं भी और कभी भी सफर (travel) के लिए निकल सकते हैं। बैग कई प्रकार के होते हैं, जैसे कि स्टूडेंट्स के लिए स्कूल बैग, कॉलेज बैग, लैपटॉप बैग, इत्यादि। आम मानव के लिए ट्रॉली बैग, पिट्ठू बैग जो पीठ के पीछे मानव टांगकर चलता है, महिलाओं के लिए हैंड बैग और अनेकों प्रकार के बैग इंसानों के लिए भारतीय बाजारों (Indian markets) में बहुतायात में पाए जाते हैं।
इसी को मद्देनजर रखते हुए हम आपको बैग बनाने का बिजनेस (bag making business) आइडिया आपके पास शेयर करने वालें हैं। इसकी डिमांड सालों साल रहने वाली हैं सबसे बड़ी बात तो यह हैं की इसमें मंदी कभी नहीं आने वाली और तगड़ा कमाने का ये सुनहरा अवसर हैं। बैग बनाने का व्यवसाय आप अपने घरों से भी शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास मार्केट में अपना घर या दुकान है, तो और अच्छी बात है अगर दुकान नहीं है, तो आप बाजार में किराए का दुकान लेकर इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। ये आपकी क्षमताओं पर निर्भर करती हैं, साथ ही इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि अगर दुकान किराए पर ले रहे हैं तो दुकानदार मालिक से दुकान का एग्रीमेंट अवश्य करवा लें ताकि भविष्य में आपको कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
बैग को बनाने के लिए मशीन (Bag Making machine)
दोस्तों सबसे पहले बैग बनाने के लिए मशीन खरीदनी पड़ेगी। बैग सिलने के लिए और बैग बनाने के लिए दो मशीनों की जरूरत पड़ती है। एक Electric Sewing Machine टेबल पर बैठकर बैग सिलने के लिए चाहिए। अगर निवेश कम करना चाहते हैं तो आप कम लागत वाली मशीनरी उपकरणों को कही से भी खरीद सकतें हैं। फिर जैसे जैसे आपकी आमदनी बढ़ेगी वैसे-वैसे आप अपने मशीन को और बढ़ा सकते हैं।
आपको बैग बनाने के लिए हुनर (ज्ञान) होना चाहिए। अगर आपको बैग बनाना नहीं आता है तो आप किसी अच्छे कारीगर को चुनें, जिसे बैग बनाना अच्छी तरह से आता हो उसे आप नौकरी पर रख सकते हैं, मजदूरी के दर पर भी रख सकते हैं। साथियों, इस बिजनेस को करने के लिए कोई भी डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आप पढ़े लिखे हैं तो भी कर सकते हैं। नहीं पढ़े लिखे हैं तो भी कर सकते हैं। बस आपके पास बैग बनाने से संबंधित काबिलियत (हुनर) होनी चाहिए। फिर आप इस बिजनेस को बड़े आराम से चला सकते हैं।
बाजार अन्वेषण (Market Research)
किसी भी नया व्यवसाय प्रारंभ करने से पहले आप बाजारों में जाकर अन्वेषण (रिसर्च) करना आपके हित के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। व्यवसाय में लगने वाली लागत, उसका कच्चा माल कहां से आता है, उसकी कितनी लागत होगी, सामान किस प्रकार का होगा, आप किस क्षेत्र में बैग बनाने का व्यवसाय खोल रहे हैं, वह क्षेत्र कैसा रहेगा, इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर इस व्यवसाय को आप स्थापित कर सकते हैं।
लागत (Investment)
दोस्तों इस बिजनेस को करने के लिए आपको कम से कम 60 से 80 हजार रूपयों की लागत लगने वाली है। मशीन आपको अच्छी क्वालिटी वाली 15 से 20 हजार रूपयों में मिल जाएगी। इसके बाद कच्चा माल और अन्य निवेश आपको 20 हजार से 30 हजार रुपयों का करना होगा।
बैग बनाने के लिए कच्चा माल (raw material for bag making business
बैग बनाने के लिए आपको बैगों की श्रेणी के अनुसार कच्चे माल खरीदने होंगे। जैसे कि कपड़ा, रेक्सीन, बटन, जीप,धागा, बक्कल,कैनवास, चोक, इंचटेप, कैंची एवं मशीन का तेल इत्यादि की जरूरत पड़ेगी। पैकेजिंग के लिए आप कुछ प्लास्टिक के थैलियां बनवा लें जिससे आपकी तैयार बैगों की पैकिंग हो सके। यह सभी कच्चा माल आपको नजदीकी बाजारों से जहां पर बैग से संबंधित सारा सामान मिलता हो वहाँ से हॉलसेलर प्राइज में खरीद कर ला सकतें हैं।
इस तरह से तैयार बैग को सेल करें
तैयार किया हुआ बैग का सेल बढ़ाने के लिए आप स्टेशनरी शॉप, स्कूल,कॉलेज के बगल में कोई दुकान में सेल कर सकते हैं। आप अपने गली मोहल्ले में भी अपनी प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करते रहें। स्कूलों में गर्मी की छुट्टी खत्म होने पर बैगों की मांग अधिक बढ़ जाती है। वहीं आम बैगों की बात करें तो जैसे हैंडबैग, महिलाओं का बैग,ट्रॉली बैग, आदि का मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है।
एक अनुमान के मुताबिक भारत में 70% कामकाजी पुरुष या महिला सफर में ही व्यतीत करते हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की बैग का डिमांड हमारे भारतीय बाजारों में सालों साल बनी रहती है। अपने बैगों का सेल बढ़ाने के लिए आप अपने जिलों के बड़े बड़े दुकानदारों से संपर्क में बने रहें, और उन्हें अपना तैयार किया हुआ बैग उन्हें उपलब्ध करवाते रहें।
इतना होगा बैग बिजनेस में मुनाफा
मुनाफा की बात करें दोस्तों तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप 1 दिन में कितने बैगों का निर्माण करते हैं। अगर आप 1 दिन में 1000 बैग तैयार करते हैं, तो उसी हिसाब से आपकी आमदनी भी होगी। 1000 बैग बनाने की लागत 60 हजार रूपया है। यानी एक बैग की लागत 60 रुपए पड़ेगी। अगर आप भारतीय बाजारों में 60 रुपए लागत वाली बैगों की सेल करते हैं तो आपको 150 रुपए मिलेंगे तो 1000 बैग बनाने पर आपको 70 हजार से लेकर 80 हजार रुपए की आमदनी होगी। अब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप 1000 बैग कितने दिनों में तैयार करते हैं।
पाठकों, यह था हमारा आज का लेख “बैग बनाने का व्यवसाय कैसे प्रारंभ करें, कच्चा माल कहां से आता है। आदि। I hope मेरा यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल (helpful) लगा होगा। इसी तरह से अपना प्यार और सहयोग बनाए रखें धन्यवाद