Business Idea: कमाने वाले हो तो कुछ भी कर के पैसे कमा सकतें हैं, आज मैं आपको ऐसे बिजनेस (Business) के बारें में बताने वाला हु जिसे आप आँख बंद करके भी खोल दिए तो यकीनन डेली के 3 हजार से 4 हजार रुपये कमाई यू कर लेंगे। इस बिजनेस में आपको केवल 8-10 हजार रुपये की निवेश करने होंगे, इसे आप अपने गाँव से शुरू कर सकतें हैं और अपने निकत्तम बाजारों में जाकर सेल कर सकतें हैं। अगर आप नौकरी कर रहें और इस स्मॉल बिजनेस आइडिया (Small Business Idea) के बारें में जानेंगे तो आप भी बोलेंगे बाप रे बाप इतनी कमाई एक छोटे से बिजनेस से वो भी गाँव में रहकर तो आइए हम आपको विस्तार से इस बिजनेस के बारें में बताते हैं।
Momo’s Business Idea: जिस बिजनेस की हम बात कर रहें हैं वो हैं मोमोज का बिजनेस (Momo’s Business) मोमोज का नाम लेते ही आज के युवाओं के मुह में पानी आ जाता हैं, क्युकी मोमोज बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन होते हैं। और मोमोज खाने के लिए मोमोज स्टॉल के पास सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुटती हैं। अगर इस मोमोज से होने वाली कमाई की बात करें तो यकीन आपके मुह खुले की खुले रह जाएंगे, जी हाँ इस छोटे से बिजनेस को रोजाना शाम के 3 से 4 घंटा काम करके आप नौकरी से ज्यादा पैसा कमा सकतें हैं।
ये भी पढ़ें – Freelancing क्या हैं? और Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये। How to Become a Freelancer in 2023.
गाँव से शुरू करें मोमोज बिजनेस की शुरूआत
मोमोज का व्यवसाय शुरू करने के लिए स्थानों का सही से चुनाव करना अतिआवश्यक हैं, इसलिए विकासशील जगहों को चुनें जैसे – जहां युवाओं की भीड़ सबसे अधिक हों, सिटी हॉल, एजुकेशन हब, सिनेमा हॉल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, होटल रेस्टोरेंट के पास, पार्क अथवा रेलवे स्टेशन इत्यादि जगहों का बेखूबी से परख लेवे उसके बाद उस जगहों पर जाकर अपनी मोमो स्टॉल लगाएं। अब बात आती हैं की आप मोमोज कितने प्रकार के बना सकतें हैं।
आप मोमोज को बहुत प्रकार के बना सकतें जैसे – वेज और नॉनवेज साथ ही युवाओं को कौन सी मोमोज खाने में अधिक स्वादिष्ट लगता हैं, उसके आधार पर आप मोमोज बना सकतें हैं जैसे – चिकें मोमोज, पनीर मोमोज, तंदूरी मोमोज, स्टीम मोमोज, वेज मोमोज, सोयाबीन वाली मोमोज और फ्राइड मोमोज आप बनाकर तैयार करें और जाने की युवाओं की डिमांड कौन सी मोमोज की सबसे अधिक हैं।
यूट्यूब पर बहुत सारे खाने-पीने की सामग्री के ऊपर वीडियो मिल जातें हैं वहाँ से आप सिख सकतें हैं और इस बिजनेस की शुरूआत कर सकतें हैं। इसके लिए आपको सामग्री की आवश्यकता होगा मोमोज की चटनी बनाने के लिए नमक, टमाटर, लालमिर्च, मैगीमसाला, मोमो मसाला, इसके अलावा मोमोज तैयार करने के लिए आप दुकानदार से संपर्क करके जानकारी इकट्ठा कर सकतें हैं या फिर यूट्यूब का सहारा भी ले सकतें हैं। आपको मोमोज बनाने के लिए उपकरणों की जरूरत पड़ेगी जैसे – गैस स्टोव, कढ़ाई, चमच, चलनी डिस्पोजल प्लेट, व ग्लास सहित चटनी के रखरखाव के लिए बरतन की भी आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़ें – Small Business Ideas- 5 लाख में DSA स्टार्ट कीजिए, रातों-रात 50 हजार मंथली नेट प्रॉफिट कमाइए।
डेली 3 से 4 हजार का मुनाफा
मोमो स्टॉल से बेहद कम लागत में उम्मीद से अधिक प्रॉफ़िट कमा सकतें हैं, अभी अधिकत्तर लोग फास्ट फूड के तरफ ज्यादा आकर्षक होते हैं और मोमोज की बात करें तो सहीं स्थानों का चुनाव अगर कर लेते हैं तो आप डेरों मुनाफा कमा सकतें करीबन डेली के 3 हजार से ज्यादा का कमाई आराम से कर पाएंगे। अभी एक प्लेट में 4 पीस मोमोज 10 रुपये में देती हैं हलाकी कुछ दुकानदार तो अब 10 रुपये में देते भी नही हैं मतलब साफ हैं की मोमोज खाने वालों को एक प्लेट मोमोज के लिए 20 रुपये पेय करने होते हैं।
इस तरह से डेली आपके पास 150 ग्राहक आ जाते हैं तो आप रोजाना 3,000 हजार रुपये का प्रॉफ़िट कमा सकतें हैं जो की सरकारी नौकरी करने वालों की भी इतनी सैलरी नहीं मिल पाती हैं किसी-किसी सरकारी जॉब्स में। इस बिजनेस की खसबाट हैं की महज 3 से 4 घंटे ही काम करने होते हलाकी इसकी सामग्री तैयार करने के लिए भी समय लगते हैं फिर भी अगर देखे तो इस बिजनेस से मोटा मुनाफा कमाया जा सकता हैं।